Most Popular Online Streaming OTT Services in India in 2020
इस बदलते समय के साथ technology भी बहुत तेजी से विकसित हुई है जिससे हमारे entertainment के माध्यम भी बहुत विकसित हो गए हैं।
इस technology के युग में TV entertainment एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और इसे इंटरनेट से जोड़ने से इसका उपयोग और भी आसान और कहीं ज़्यादा मनोरंजन से भरपूर हो गया है,
जिससे कि हम मोबाइल पर कहीं भी और कभी भी live TV ही नहीं बल्कि और movie download करके offline भी देख सकते हैं और दुनिया भर के best shows देखने का आनन्द ले सकते हैं!
आज हम ऐसे ही कुछ OTT प्लेटफॉर्म के बारे में बात करेंगें जो India में बहुत देखे किया जा रहे हैं!
1. Netflix
![]() |
| Netflix Information |
Netflix एक American based video streaming service provider है जिसमे आप कई variety के award winning Tv shows, movies, documentaries, anime और originals, जिसे आप अपने laptop, computer, smartphones devices और smart Tv पर कहीं भी और कभी भी देख सकते हैं!
और ये एक best video streaming है, आप इसे King of Online Video Steaming services भी कह सकते हैं!
अगर आप Netflix subscription लेने की सोच रहे हैं तो आपको Netflix के बारे में कुछ जानकारियाँ होनी चाहिए! जैसे कि इसका इतिहास, subscribers, monthly charges!
Netflix का इतिहास
इसकी स्थापना 29 अगस्त 1997, serial entrepreneurs Reed Hastings (जो कि Netflix के CEO भी हैं) और Marc Randolph के द्वारा California में हुई थी ! इस कम्पनी का headquarter Los Angeles में है!
Netflix ने अपना business 2007 में online media streaming से expand किया!
कुछ कारणों से India में Netflix बहुत देरी से यानी 2016 में आया!
Netflix Subscribers: Netflix के अभी तक year 2020 में पूरे विश्व भर में approx 200 million paid subscribers हैं! और अब Netflix 2020 में 190 से भी ज़्यादा देशों में अपनी services provide कर रहा है!
Monthly charges: इसमें आपके पास कई options हैं जैसे कि
- Mobile plan: INR 199/month
- Basic plan: INR 499/month
- Standard plan: INR 649/month
- Premium plan: INR 799/month
आप Netflix को Android Google Play Store या IOS के App Store से download कर सकते है या आप desktop पर website पर login कर के भी देख सकते हैं और आप इसके rental plans check करने के बाद आप इसका 30 days free trial भी ले सकते हैं!
Netflix subscription आप कभी भी cancel कर सकते है!
Netflix की services आपको बेहद पसंद आएगी इसमें कोई doubt नहीं!
क्योंकि ये world की best online streaming service provide करता है!
2. Amazon prime Videos
![]() |
| Amazon Prime Video |
हमारा next OTT service provider है Amazon prime video! जैसा कि आप सभी को पता होगा कि Amazon एक e-commerce website है जहाँ से आप अपने ज़रुरत के हिसाब से shhoping कर सकते हैं!
Netflix की ही तरह इसमे भी आप Movies, TV shows, Drama, Originals देख सकते हैं
Prime video, एक American internet video on demand service है जो Amazon के through operate किया जाता है! आप prime video अपने smartphone devices, computer, smart TV पर देख सकते हैं!
Amazon prime video का इतिहास
7 september 2006 को Amazon unbox नाम से United State में launch हुआ था
इसका headquarter Washington United State में है और इसके CEO Jeff Bezos!
India में Amazon prime video December 14, 2016, में launch हुआ था
Amazon Prime subscriber Month May में 2020 Amazon prime के दुनिया भर में अब तक 150 million से भी ज़्यादा paid subscribers हैं!
Monthly Charges: अब बात करते हैं कि इसके monthly charges कितने हैं अगर इसके monthly rental plan देखें तो Netflix से काफी कम charges हैं जिसमें
- INR 129/month है
- INR 999/yearly है!
और अगर first time prime membership ले रहे हैं तो इसमें आपको 30 days फ्री trial भी मिलता है! आप Prime membership कभी भी cancel कर सकते हैं!
अगर इसके benefit देखें जाए तो Amazon काफी कम rate में आपको ये service provide कर रहा है, न कि सिर्फ video streming shopping पर आपको free and fast order delivery दी जाती है, साथ ही आप Kindle में free e-books पड़ सकते हैं aur prime music का भी लाभ ले सकते हैं!
आप Amazon prime video App google play store या IOS के Aap store से download कर सकते हैं!
3.Disney+ Hotstar
Disney+ Hotstar, जो कि hotstar के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय Over The Top online video streaming service है जिसमें live cricket, live TV, movies और news देख सकते हैं!
![]() |
| Disney+Hotstar India |
Disney+ Hotstar का इतिहास
इसे star India ने 2015 में इसकी शुरुआत की थी और तब ये hotstar के नाम से जाना जाता था!
Disney ने hotstar की parent company ko purchase करने के बाद, 3 अप्रैल 2020 को hotstar ने सारे platform disney के साथ merge कर दिए!
इसका headquarters Mumbai में है और इसके CEO K Madhavan हैं!
Disney+ hotstar Subscriber: इसके worldwide subscriber लगभग 300 million से भी ज़्यादा subscribers हैं worldwide!
Montly Charges: अब इसके monthly rental की बात करें तो इसके 2 तरह के plans हैं
Disney+ hotstar VIP membership इसका rental INR 399/annual है
जिसमे आप नीचे दिए गए benefits ले सकते हैं!
- Disney+ movies (Dubbed)
- Kids shows (Dubbed)
- New Indian movies
- Hotstar special
- Unlimited live sports
Disney+ hotstar Premium: ये upgraded plan है और इसके 2 rental plan हैं एक monthly है जो कि INR 299/month है और दूसरा INR1499/annual है! इसके benefit VIP plan से ज़्यादा हैं
इसमे नीचे दिए गए benefit ले सकते हैं आप!
- VIP plan के सारे benefit
- Disney+ originals
- English Disney movies
- American shows & movies
- Ad free usage
इसको आप android और IOS devices पर download कर सकते हैं साथ ही website पर login कर सकते हैं
4. Zee5
अगला OTT है Zee5 जो की Indian video on demand service है इसमे आप online video, originals, news, movies और zee network के सभी shows देख सकते हैं!
![]() |
| Zee5 |
Zee5 का इतिहास
Zee5,14 february 2018 को launch हुआ था और Zee entertainment enterprises के अंतर्गत शामिल है!
इसका headquarters Mumbai में है और इसके CEO shri Tarun Katial हैं
Zee5 के subscribers: Subscriber की बात करें तो इसके 150 million से भी ज़्यादा subscriber हैं worldwide!
Zee5 rental plan: Friends अगर इसके plans की बात करें तो इसके2 2 plans हैं
- Monthly rental INR 99/month है
- Yearly rental INR 999/annual है!
आप Zee5 aap को smartphone devices google play store और Apple के Aap store से download कर सकते हैं और smart TV पर भी connect करके या web पर login करके भी Zee5 stream कर सकते हैं!
5. Sony liv
Sony liv Indian general entertainment है और ये भी other OTT की तरह ही video on demand service देता है, इसके अलावा आप movies, sports, music, और sony network के TV shows आप live TV के साथ देख सकते हैं!
![]() |
| Sony LIV |
Sony liv का इतिहास
22 january 2013 को sony liv launch हुआ था और ये Sony Pictures Network India PVT LTD अंतर्गत आता है!
इसका headquarter Mumbai में है और इसके Head Mr. Danish khan हैं!
Sony liv Subscriber: Sony liv के subscriber लगभग 80 million से भी ज़्यादा हैं और Sony liv का लक्ष्य 100 million से भी ज़्यादा का है
Sony liv plans rental: आपको इसमे 3 plan मिलेंगे जिसमे से आप ज़रूरत के हिसाब से select कर सकते हैं
- INR 99/month
- INR 299 for 6 months
- INR 499 for 12 months
इनमें से कोई भी plan आप select कर सकते हैं और कभी भी plan cancel या change कर सकते हैं!
Sony liv app को आप android google play store या apple के app store से download कर सकते हैं!
6. Voot
Voot, video on demand service है इसके अलावा movies, TV shows, sports देख सकते हैं जिसमे आपको हर variety के shows मिलते हैं!
![]() |
| Voot |
Voot का इतिहास: Voot March 2016 में launch हुआ था! और ये Viacom 18 Media Pvt Ltd के अंतर्गत आता है!
इसका headquarters Mumbai में है और इसके CEO Mr. Gourav Rakshit हैं!
Voot subscriber: अभी voot के subscriber worldwide 100 millions से भी ज़्यादा हैं!
Voot plans rental:
Voot subscription Voot select नाम से आपको मिलेगा और इसके 2 rental plans हैं!
- INR 99/month
- INR 999/annual
Voot में भी आपको plan change या cancel कर सकते हैं!
Voot app को google play store या Apple के IOS store से download कर सकते हैं साथ desktop Web पर भी देख सकते हैं!!
Conclusion: अगर इनमें से best OTT choose करने की हो तो आप Netflix को select कर सकते हैं क्योंकि इसके video content सबसे अलग और best हैं, कह सकते हैं "पैसा वसूल" 😊 !
मैंने amazon prime subscription लिया हुआ है क्योंकि इसके साथ कई benefits मिल रहे हैं जैसे कि free shipping, amazon music!
अगर आपको TV shows पसंद है तो आप Disney+hotstar का plan ले सकते हैं, या Zee5 का plan ले सकते हैं!
अब बात करें Sony liv और Voot इसके plan भी अच्छे हैं अगर आपको daily soaps shows पसंद हैं जैसे कि sony के CID, Tarak mehta ka ulta chashma, Kapil sharma show, crime patrol, KBC और नए shows देख सकते हैं.
और voot पर Bigg Boss, nagin, sasural simar ka, balika vadhu जैसे old shows और नए shows देख सकते हैं.
इस post में हमने बात की best OTT services.आपको कौन सा OTT पसंद है और कौन से shows, comment में ज़रुर बताएगा.!






Comments
Post a Comment